शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

सहारा फ्रॉड केस: CID ने बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को किया गिरफ्तार

Share

Jharkhand News: झारखंड सीआइडी ने सहारा इंडिया के करीब 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़ा मामले में बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को गिरफ्तार किया है। उन्हें मधुबनी के पंडोल से पकड़ा गया और रांची लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह इस मामले में दूसरे जोनल मैनेजर की गिरफ्तारी है।

पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले 28 जुलाई को सीआइडी ने सहारा इंडिया रांची के जोनल मैनेजर संजीव कुमार को पटना के बाढ़ इलाके से गिरफ्तार किया था। यह मामला 30 नवंबर 2024 को सीआइडी थाने में दर्ज किया गया था। इस केस में कई वरिष्ठ अधिकारियों और कंपनियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  कांगड़ा वन अपराध: पुलिस ने पकड़ा 32 मामलों का आरोपी कुख्यात सरगना, खैर की लकड़ी की स्मगलिंग मामले में हुआ खुलासा

कौन हैं मुख्य आरोपी

जांच में सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय, उनकी पत्नी स्वपना राय, भाई जयब्रत राय और बेटे सुशांतो व सीमांतो राय जैसे नाम शामिल हैं। इनके अलावा कई अन्य व्यक्तियों और कंपनियों को भी आरोपी बनाया गया है। सुब्रत राय का निधन पहले ही हो चुका है।

मैसिडोनिया की नागरिकता ले चुका है परिवार

जांच में पता चला है कि सहारा प्रमुख सुब्रत राय का पूरा परिवार अब मैसिडोनिया देश का नागरिक बन चुका है। आरोपितों में शामिल उनकी पत्नी और दोनों बेटे वर्तमान में मैसिडोनिया में रह रहे हैं। इस वजह से सीआइडी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

यह भी पढ़ें:  चुनाव धांधली: गगल पंचायत ने 26 प्रवासी परिवारों को परिवार रजिस्टर में किया शामिल, कार्यवाही की उठी मांग

रेड कार्नर नोटिस जारी होने की संभावना

सीआइडी अब इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेने की तैयारी कर रही है। एजेंसी जल्द ही रेड कार्नर नोटिस जारी करने की अनुशंसा करेगी। इस नोटिस के जारी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय पुलिस इन आरोपितों की तलाश और गिरफ्तारी में सहयोग करेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News