शुक्रवार, जनवरी 2, 2026
3.7 C
London

Russia Ukraine War: नए साल की पार्टी में मौत का तांडव! 24 लाशें देख दहल उठी दुनिया, बच्चों को भी नहीं बख्शा

Moscow News: नए साल 2026 का स्वागत मातम के साथ हुआ है। Russia Ukraine War के बीच एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेरसॉन इलाके में नए साल के जश्न के दौरान हुए एक भीषण ड्रोन हमले में 24 लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। रूस ने इसे यूक्रेन का ‘आतंकी हमला’ करार दिया है। इस घटना ने एक बार फिर युद्ध की भयावह तस्वीर दुनिया के सामने रख दी है।

जश्न के बीच आसमान से बरसी मौत

यह दर्दनाक हादसा खेरसॉन क्षेत्र के तटीय गांव खोरली में हुआ। लोग यहां नए साल का जश्न मना रहे थे। उसी वक्त एक होटल और कैफे को निशाना बनाया गया। रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह हमला जानबूझकर उस समय किया गया जब वहां भीड़ थी। Russia Ukraine War के कारण आम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: मंडी के पड्डल मैदान में सजेगा जनसंकल्प सम्मेलन, CM सुक्खू खोलेंगे सौगातों का पिटारा

मासूम बच्चों को भी बनाया निशाना

इस हमले की सबसे दुखद बात यह है कि इसमें बच्चे भी शिकार हुए हैं। रूसी अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 6 से 17 साल की उम्र के 6 बच्चे शामिल हैं। इनमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी है। रूस का आरोप है कि यूक्रेन ने जानबूझकर ऐसी जगह को चुना जहां परिवार और बच्चे मौजूद थे। Russia Ukraine War में बच्चों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

रूस ने बताया अमानवीय कृत्य

रूस ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इसे बेहद अमानवीय बताया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन नफरत फैला रहा है। रूस ने पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि पश्चिमी देशों के समर्थन की वजह से ही ऐसे हमले हो रहे हैं। गवर्नर व्लादिमीर साल्दो ने बताया कि कुल तीन ड्रोन गिरे थे। इनमें से एक ड्रोन ने आग लगा दी, जिससे तबाही और बढ़ गई।

यह भी पढ़ें:  Pakistan: जियो के मुकाबले कहां खड़ा है पड़ोसी मुल्क? जानिए वहां कौन सी कंपनी है नंबर 1

यूक्रेन ने साधी चुप्पी

इस भयानक घटना पर यूक्रेन की सेना ने अभी तक कोई सीधा बयान नहीं दिया है। हालांकि, यूक्रेन ने यह दावा जरूर किया है कि उसने रूस के क्रास्नोदार इलाके में एक तेल रिफाइनरी पर हमला किया है। खेरसॉन उन इलाकों में से एक है जिसे रूस ने अपने देश में शामिल करने का दावा किया था। Russia Ukraine War के चलते यहां तनाव लगातार बना हुआ है।

Hot this week

Related News

Popular Categories