Una News: रोटरी चौक ऊना पर शुक्रवार दोपहर निजी बस ने कार को टक्कर मार दी। घटना के दौरान चौक पर कार सवार और बस चालक और परिचालक के विवाद हो गया। इससे ऊना चंडीगढ़ मार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।
दोनों पक्षों में लंबी खींचातान को देखकर मौके पर यातायात पुलिस ऊना की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को एक तरफ करवाकर जाम खुलवाया।
जानकारी के अनुुुसार शुक्रवार को 2.30 बजे के करीब अंब की तरफ से निजी बस रोटरी चौक ऊना के पास पहुंची। इसी बीच बस चालक ने साथ चलती हुई कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार का एक तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक ने टक्कर का कारण बस के आगे अचानक स्कूटर आने को बताया। इसको लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर और जाम खुलवाया गया। एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि शिकायत न मिलने के चलते केस दर्ज नहीं किया है। शिमला ब्यूरो