शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, दादा-पोती समेत तीन गंभीर रूप से हुए घायल

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के झंडूता में एक दर्दनाक Road Accident सामने आया है। सुन्हाणी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में ससुर, बहू और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को बरठीं अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स (AIIMS) रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

श्राद्ध में जा रहा था परिवार

पुलिस को दी गई शिकायत में प्यार चंद ने घटना की जानकारी दी। वह हमीरपुर जिले के महारल के रहने वाले हैं। प्यार चंद अपनी बहू निशा और पोती अंशिका के साथ बाइक पर निकले थे। वे पोली-पंजीण में एक वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में सुन्हाणी पुल के पास यह Road Accident हो गया।

यह भी पढ़ें:  राशन डिपो: सरसों तेल 160 रुपये लीटर, एक सप्ताह में शुरू होगी आपूर्ति

मोड़ पर पीछे से मारी टक्कर

शिकायत के अनुसार, जैसे ही वे पुल के पास मोड़ पर पहुंचे, ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों सड़क पर गिर गए। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस Road Accident की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News