Uttarakhand News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। ऋषिकेश के गुमानीवाला से नरेंद्रनगर के नाई गांव जा रही बारातियों की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर इलाके के निवासी हैं।
रात्रिकालीन रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रातभर रेस्क्यू अभियान चलाती रहीं। कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और शवों को खाई से बाहर निकाला गया। घटना कुंडिया गांव के पास पावकी देवी मार्ग पर हुई। वाहन लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की जानकारी खाई में फंसे एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कर दी।
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे युवक
स्कॉर्पियो वाहन में सवार पांचों युवक नाई गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर UK07AC3409 था। रात करीब आठ बजे यह दुर्घटना घटी। वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू टीम ने रातभर कार्य किया।
मृतकों की पहचान
हादसे में मारे गए युवकों की पहचान विमल कण्डियाल, राहुल कलुड़ा और आशिष कलुड़ा के रूप में हुई है। विमल कण्डियाल 31 वर्ष के थे और स्वर्गीय सूरवीर सिंह कण्डियाल के पुत्र थे। राहुल कलुड़ा 23 वर्ष के थे और स्वर्गीय रुस्तम सिंह कलुड़ा के पुत्र थे। आशिष कलुड़ा 26 वर्ष के थे और राजकुमार कलुड़ा के पुत्र थे। सभी श्यामपुर ऋषिकेश के निवासी थे।
घायलों का उपचार जारी
घायल युवकों निखिल रमोला और तनुज पुंडीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निखिल रमोला 21 वर्ष के हैं और अनिल रमोला के पुत्र हैं। तनुज पुंडीर 26 वर्ष के हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त कार्रवाई
एसडीआरएफ टीम को पुलिस चौकी गूलर के माध्यम से हादसे की सूचना मिली। टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मृतकों के शवों को जिला पुलिस को सौंप दिया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
