Himachal News: फतेहपुर क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्कूटी और बस की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 17 वर्षीय छात्र अंकित की मौत हो गई है. हादसे में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
अनियंत्रित होकर बस से भिड़ी स्कूटी
यह घटना बरोट पेट्रोल पंप के पास हुई. तीन युवक एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. अचानक स्कूटी बेकाबू हो गई. वह वहां से गुजर रही एक निजी स्कूल बस के पीछे जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर गए. इस सड़क हादसा में उन्हें गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की.
इलाज के दौरान छात्र ने तोड़ा दम
घायलों को पहले सिविल अस्पताल फतेहपुर ले जाया गया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया. शनिवार रात इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया. वह तिहाल का निवासी था. अंकित ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. उसके पिता सुरजीत कुमार मजदूरी करते हैं. परिवार में कोहराम मच गया है.
दो दोस्तों की हालत गंभीर
रविवार दोपहर बाद अंकित का अंतिम संस्कार ढ़सोली मोक्षधाम में किया गया. मृतक के दो अन्य साथी अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बड़े अस्पतालों में रेफर किया है. पुलिस ने इस सड़क हादसा का संज्ञान लिया है. प्रशासन ने भी घटना पर दुख जताया है. क्षेत्र में मातम का माहौल है.
