शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Road Accident: हरियाणा में कोहरे का कहर, ASI और इंस्पेक्टर समेत कई लोगों की मौत

Share

Haryana News: हरियाणा में घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए भीषण Road Accident में कई लोगों की जान चली गई। फरीदाबाद, सोनीपत और नूंह में धुंध के कारण बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं। इन हादसों में एक महिला पुलिस अधिकारी और CISF इंस्पेक्टर समेत कई लोगों की मौत हो गई। एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी कम होने से गाड़ियां आपस में टकरा गईं। पुलिस प्रशासन ने चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

फरीदाबाद में दो लोगों की दर्दनाक मौत

सोमवार सुबह फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ। सीकरी के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। यह Road Accident सुबह करीब 8 बजे हुआ। कोहरे के कारण चालक सड़क किनारे खड़े कंटेनर को देख नहीं पाया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह खत्म हो गई। हादसे में जयपुर निवासी चालक संदीप और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  राजस्थान: मुस्लिम युवक ने हिंदू मां का किया अंतिम संस्कार, भीलवाड़ा में दिखा सच्चा इंसानियत का रंग

सोनीपत में महिला ASI की गई जान

सोनीपत के गोहाना में भी कोहरे ने एक पुलिस अधिकारी की जान ले ली। जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से एक गाड़ी टकरा गई। इस Road Accident में महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) सीमा की मौत हो गई। सीमा सोनीपत के मुरथल गांव की रहने वाली थीं। वह सोमवार सुबह अपनी ड्यूटी पर जींद कोर्ट जा रही थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इलाके में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।

नूंह में दो दर्जन गाड़ियां टकराईं

नूंह जिले की सीमा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हालात और भी खराब रहे। यहाँ दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए। घनी धुंध के कारण करीब दो दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। रनियाला और बनारसी गांव के पास हुए इस Road Accident में CISF इंस्पेक्टर हरीश कुमार की मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। झज्जर में भी कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:  नेहा सिंह राठौर न्यूज: पीएम मोदी के खिलाफ बोलने पर गिरफ्तारी की खबर? लोक गायिका ने तोड़ी चुप्पी

दादरी हादसे पर सरकार का फैसला

रविवार को भी प्रदेश में कई जगह हादसे हुए थे। दादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस की टक्कर में एक छात्रा की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस घटना पर दुख जताया है। सरकार ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीं, इस Road Accident में घायल हुए 8 लोगों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News