Sirmaur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (Prime Minister Narendra Modi Birthday) के अवसर पर नाहन भाजपा मण्डल द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP Himachal President) डॉक्टर राजीव बिंदल (Dr Rajeev Bindal) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी को हलवा वितरित किया गया। डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि देश भर के कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) का शुभारम्भ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, प्रदेश सचिव मनीश, मण्डल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मण्डल, जिला व प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त सेवा पखवाड़ा के तहत नाहन भाजपा मण्डल (Nahan BJP Mandal) द्वारा 22 सितम्बर को कालाअंब में मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर (Medical Camp and Blood Donation Camp) लगाया जाएगा।
सिरमौर व नाहन में रूक गया विकास
डॉ बिंदल ने इस मौका पर बोलते हुए कहा कि 9 माह पहले प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्ता में आई और 9 माह से प्रदेश व सिरमौर का विकास और नाहन विधानसभा क्षेत्र का विकास रूक व थम गया है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद पहला कार्य स्कूलों ओर अस्पतालों जैसे संस्थानों को बंद करने का किया और यह कार्य अभी भी चला हुआ है। वहीं जिला में कर्मचारियों का उत्पीडन किया जा रहा है। कर्मचारियों के ट्रांसफर केवल राजनीतिक आधार पर हो रहे हैं।
कांग्रेस कर रही दादागिरी और गुंडागर्दी
डॉ राजीव बिंदल कांग्रेस की दादागिरी और गुंडागर्दी का राज पूरे नाहन विधान सभा क्षेत्र में चल रहा है। रिवॉल्वरें व बंदूकें सरेआम चल रही हैं। पुलिस वालों की पिटाई हो रही हैं और उनकी वर्दियां फाड़ी जा रही हैं। ड्रग्स का धंधा जोरों पर चल रहा है, रेत माफिया जोरों पर है। डॉ राजीव बिंदल नाहन के विधायक अजय सोलंकी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही अजय सोलंकी ने उप-तहसील कालाअंब, पटवार सर्कल विक्रमबाग-देवनी, नागल-सुकेती, पालियों, आमवाला-सैनवाला, जोहडों को बंद करवा दिया। पीएचसी पंजाहल, पीएचसी सैनवाला मुबारिकपुर, पीएचसी त्रिलोकपुर व सीएचसी भारापुर को बंद करवा दिया।
बंद निर्माण कार्य का दोष भाजपा पर मंढ़ा
वैटनेरी डिस्पेंसरी-नलका सम्भालका, क्यारी व देवका पुड़ला को बंद करवा दिया व अन्य संस्थानों को बंद करवाकर नाहन की जनता को बडे़-बडे़ इनाम दिए। भाजपा सरकार के समय नाहन मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण तेज गति से चला हुआ था और जून-2023 में इसके पहले भवन का उद्घाटन होना भी निर्धारित था। मगर कांग्रेस सरकार व कांग्रेस विधायक ने इसके निर्माण कार्य को बंद करके उसका दोष भाजपा पर मढ़ना शुरू कर दिया।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण अब तक शुरू नहीं हुआ
मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए भाजपा सरकार ने लगभग 265 करोड़ का बजट दिया हुआ है मगर फिर भी काम बंद है। अब कांग्रेस की सरकार मेडिकल कॉलेज का काम बंद होने का आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा है। इसके अलावा 70 करोड़ रुपये नर्सिंग कॉलेज के लिए और 20 करोड़ रुपये मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान के लिए केन्द्र की मोदी सरकार ने दिया हुआ है। इन दोनों का काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ।