20.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

रामपुर में अग्निवीरों की भर्ती शुरू, 450 युवाओं ने लिया हिस्सा, 180 ने पास की 1600 मीटर की दौड़

Shimla News: शिमला जिले के रामपुर में शनिवार को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी में अग्निवीर भर्ती रैली की शुरूआत की गई. पहले दिन शिमला और सोलन जिले के चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. वहीं, 180 ने 1,600 मीटर दौड़ को पास कर लिया है. दूरदराज से आए युवाओं में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर काफी उत्साह दिखा. बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रथम दिन शिमला, सोलन के 450 युवाओं को रैली में आमंत्रित किया गया था.

डायरेक्टर रिक्युटमेंट एआरओ शिमला कर्नल पुशविंदर कौर ने बताया अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, किन्नौर सिरमौर के 2300 युवाओं ने लिखित परीक्षा पास की है. उन्हे इस रैली में आमंत्रित किया जा रहा है. पहले दिन चार सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया. भर्ती होने वाले युवाओं को उपयुक्त माहौल में सेना अधिकारियों की देख रेख ग्राउंड टेस्ट लिया जा रहा है. भर्ती पारदर्शिता पूर्ण हो यह भी सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने बताया यह रैली 24 नवंबर तक चलेगी.

- विज्ञापन -

शिमला जिला के चौपाल से आए शुभम ने बताया पिछली बार वे ग्राउंड टेस्ट क्लियर नहीं कर पाए, लेकिन इस बार उन्होंने तीन महीने तक इसकी प्रैक्टिस की और इस बार उम्मीद है कि वह सफल हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि रैली में पूरा मौका दिया जा रहा है. वहीं, शिमला जिला के दूरदराज इलाका डोडरा क्वार से आए विक्रम ने बताया उन्हें सोलन अकादमी में ढाई तीन माह तक भारती के सारे टिप्स सीखे, ताकि अग्निवीर भर्ती में सफल हो सके. उन्होंने बताया भर्ती के दौरान रैली में पूरा समय दिया जा रहा है और वह इससे काफी खुश है.

कुपवी शिमला के रहने वाले साहिल ने बताया अग्निवीर योजना में भर्ती होने के लिए उनमें काफी उत्साह है और यहां उन्हें बेहतर माहौल मिल रहा है. कोई परेशानी नहीं है वे खुशी से रैली में हिस्सा ले रहे हैं.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -