Mumbai News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक आज समाप्त हो रही है। आज आरबीआई रेपो रेट को लेकर सबसे बड़ा फैसला आने वाला है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा सुबह 10 बजे मौद्रिक नीति के नतीजों की घोषणा करेंगे। देश भर के लोगों की नजरें इस ऐलान पर टिकी हैं। इस फैसले का सीधा असर आपकी होम लोन और कार लोन की ईएमआई पर पड़ेगा। बाजार भी इस निर्णय के हिसाब से अपनी चाल तय करेगा।
कब और कहां देखें लाइव अपडेट
गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे नीतिगत दरों का ऐलान करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे एक विस्तार से प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसमें वे पॉलिसी से जुड़ी अहम जानकारी साझा करेंगे। आप इस पूरे कार्यक्रम को RBI के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा, केंद्रीय बैंक की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर भी रियल-टाइम अपडेट उपलब्ध रहेंगे।
मौजूदा ब्याज दरों की स्थिति
अक्टूबर की पिछली बैठक में एमपीसी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। लगातार चार बार से आरबीआई रेपो रेट 5.5 फीसदी पर स्थिर है। केंद्रीय बैंक का मानना है कि महंगाई में काफी गिरावट आई है। इसलिए दरों में बदलाव की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई गई। इस साल की शुरुआत से अब तक आरबीआई कुल 100 बेसिस पॉइंट की कटौती कर चुका है। पहले दरें 6.5 फीसदी थीं, जो अब घटकर 5.5 फीसदी पर आ गई हैं।
क्या आज मिलेगी राहत?
बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार भी ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीद कम है। ‘बैंक इकोलॉग’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में आरबीआई रेपो रेट और पॉलिसी के रुख में बदलाव की संभावना न के बराबर है। भविष्य में भी कटौती की गुंजाइश सीमित नजर आ रही है।
विशेषज्ञों की अलग-अलग राय
आनंद राठी ग्रुप के चीफ इकोनॉमिस्ट सुजान हाजरा की राय थोड़ी अलग है। उनका कहना है कि कोर महंगाई 4 फीसदी के लक्ष्य से नीचे चल रही है। ऐसे में एमपीसी के पास दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने का मौका है। वे लिक्विडिटी को लेकर भी नरम रुख अपना सकते हैं। वहीं, एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीईओ अजय गर्ग का मानना है कि जीएसटी में कटौती और खाने की चीजों के दाम गिरने से महंगाई सुधरी है। उनके अनुसार, दरों में बड़ी कटौती साल 2026 में देखने को मिल सकती है।
