शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

आरबीआई: कोटक महिंद्रा बैंक पर लगा 61 लाख का जुर्माना, जानिए वजह

Share

New Delhi: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक पर सख्त कार्रवाई की है। आरबीआई ने बैंक पर 61.95 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियमों की अनदेखी करने पर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक को जांच में कई खामियां मिली थीं। हालांकि, बैंक के ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है। इस फैसले का आम ग्राहकों की जमा राशि पर कोई असर नहीं होगा।

खाते खोलने में हुई लापरवाही

आरबीआई की जांच में बैंक के कामकाज में कई गड़बड़ियां सामने आईं। सबसे बड़ी चूक ‘बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट’ (BSBD) में मिली। नियमों के मुताबिक, कुछ खास ग्राहकों का केवल एक ही ऐसा खाता हो सकता है। लेकिन बैंक ने उन ग्राहकों के नए खाते भी खोल दिए। जिनके पास पहले से ये खाते मौजूद थे। यह सीधे तौर पर बैंकिंग नियमों का उल्लंघन था।

यह भी पढ़ें:  बड़ी बचत का मौका: Sony 55 इंच 4K TV पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

क्रेडिट स्कोर से खिलवाड़

बैंक ने अपने बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स (BC) को भी गलत अधिकार दिए थे। वे अपने तय दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे थे। इसके अलावा, क्रेडिट ब्यूरो को गलत जानकारी देने के मामले भी मिले। आरबीआई ने इसे बहुत गंभीर माना है। गलत जानकारी से ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता था। इसी वजह से केंद्रीय बैंक ने सख्त कदम उठाया।

नोटिस के बाद हुई कार्रवाई

जुर्माना लगाने से पहले आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को नोटिस भेजा था। बैंक को अपनी सफाई देने का मौका मिला था। बैंक ने जवाब भी दिया, लेकिन आरबीआई उससे संतुष्ट नहीं हुआ। दस्तावेजों की जांच में बैंकिंग एक्ट के नियमों का उल्लंघन साबित हुआ। इसके बाद ही आरबीआई ने 61.95 लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

यह भी पढ़ें:  क्रिप्टोकरेंसी मार्केट: वैश्विक बाजार में भारी गिरावट, निवेशकों को अरबों का नुकसान; जानें क्या बोले एक्सपर्ट
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News