New Delhi News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लोन लेने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है. अब आपका क्रेडिट स्कोर महीने में एक बार नहीं, बल्कि हर हफ्ते अपडेट होगा. केंद्रीय बैंक के इस फैसले से लोन अप्रूवल की प्रक्रिया बहुत तेज हो जाएगी. इससे करोड़ों ग्राहकों का समय बचेगा और बैंकिंग सिस्टम पारदर्शी बनेगा.
हर हफ्ते देनी होगी जानकारी
बैंकों को अब महीने की 7, 14, 21 और 28 तारीख को रिपोर्ट भेजनी होगी. पहले यह काम महीने में केवल एक बार या दो हफ्ते में होता था. अब जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड का बिल या ईएमआई भरेंगे, वह तुरंत सिस्टम में दिखेगा. सिबिल (CIBIL) और इक्विफैक्स जैसी कंपनियों के पास अब हमेशा ताजा डेटा रहेगा. इसमें केवल वही जानकारी भेजी जाएगी जिसमें कोई बदलाव हुआ है.
ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
इस बदलाव से सबसे बड़ा फायदा आम आदमी को होगा. बिल भरने के बाद स्कोर सुधरने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. RBI की नई व्यवस्था से डेटा में हुई गलतियों को सुधारना भी आसान होगा. बैंक आपकी ताजा वित्तीय स्थिति देखकर तुरंत लोन पास कर सकेंगे. इससे अच्छे ग्राहकों की क्रेडिट हेल्थ बेहतर बनी रहेगी.
बैंकों का जोखिम होगा कम
नियम बदलने से वित्तीय संस्थानों को भी सटीक डेटा मिलेगा. इससे फ्रॉड रोकने में मदद मिलेगी. बैंक यह आसानी से तय कर पाएंगे कि किसे कर्ज देना सुरक्षित है. ताजा आंकड़े होने से डिफॉल्ट का खतरा कम हो जाएगा. यह कदम पूरे क्रेडिट सिस्टम को मजबूत और तेज बनाएगा.
