शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Ration Card: जनता को राहत, 4 रुपये सस्ती हुई चना दाल, लेकिन इस चीज के बढ़े दाम

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के Ration Card धारकों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने डिपुओं में मिलने वाली चना दाल के दाम 4 रुपये कम कर दिए हैं। इससे महंगाई के दौर में आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, उड़द दाल की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने गोदामों में मलका और उड़द की सप्लाई भेज दी है। जल्द ही उपभोक्ताओं को चना दाल भी उपलब्ध होगी।

बीपीएल और एपीएल के लिए नई दरें

दाम घटने के बाद Ration Card धारक बीपीएल परिवारों को चना दाल अब 68 रुपये किलो मिलेगी। पहले उन्हें इसके लिए 72 रुपये चुकाने पड़ते थे। वहीं, एपीएल परिवारों को यह दाल अब 73 रुपये किलो मिलेगी, जो पहले 77 रुपये थी। दूसरी ओर, उड़द दाल महंगी होने से जेब पर बोझ बढ़ा है। बीपीएल परिवारों को अब उड़द 78 रुपये किलो मिलेगी। पहले इसका दाम 76 रुपये था। एपीएल परिवारों को उड़द दाल के लिए अब 83 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें:  हत्या कांड: प्रेम संबंध... कोर्ट मैरिज... और अब मिली गर्भवती युवती की लाश, फौजी मंगेतर और चाचा की गिरफ्तारी खोलेगी राज

मलका के दाम स्थिर, सप्लाई पहुंची

राहत की बात यह है कि मलका दाल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीपीएल परिवारों को मलका 66 रुपये और एपीएल को 71 रुपये किलो ही मिलती रहेगी। करसोग के खाद्य नियंत्रक जगत राम ने बताया कि क्षेत्र में 26,000 से अधिक Ration Card धारक हैं। गोदामों में नई सप्लाई पहुंच गई है। अगले कुछ दिनों में सभी उपभोक्ताओं को नई दरों पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News