Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लाखों परिवारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 19 लाख Ration Card धारकों को अब सरसों का तेल सस्ता मिलेगा। खाद्य आपूर्ति विभाग अगले कोटे से तेल के दाम में 5 से 10 रुपये की कटौती करेगा। टेंडर प्रक्रिया में कंपनियों ने कम दाम भरे हैं, जिसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।
चार कंपनियों ने लगाई बोली
सरसों तेल की सप्लाई के लिए चार बड़ी कंपनियों ने टेंडर भरे हैं। इसमें अदाणी, पंजाब की शक्ति, गुजरात की गोकुल एग्री और राजस्थान की महावीर ऑयल शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के तकनीकी सैंपल पास हो चुके हैं। अब सबसे कम दाम (L1) देने वाली कंपनी को सप्लाई का ऑर्डर दिया जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही Ration Card पर यह सस्ता तेल उपलब्ध होगा।
बाजार से काफी कम होंगे दाम
अभी डिपो पर बीपीएल और एपीएल परिवारों को तेल 160 रुपये प्रति लीटर मिलता है। वहीं, टैक्स देने वाले उपभोक्ताओं को यह 168 रुपये में दिया जा रहा है। खुले बाजार में सरसों तेल का भाव 175 से 195 रुपये तक है। दिसंबर की सप्लाई के बाद Ration Card धारकों को नई दरों का लाभ मिलेगा। सरकार 5000 डिपो के जरिए यह राशन बांटती है।
