शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

दुष्कर्म केस: मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल की बढ़ी मुश्किलें, सोलन कोर्ट ने फिर खोला रेप केस

Share

Himachal News: सोलन जिला एवं सत्र न्यायालय ने हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ कथित दुष्कर्म केस को फिर से खोलने की याचिका स्वीकार की। दिल्ली की एक महिला ने इन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोर्ट ने पीड़िता को 30 जुलाई को कसौली कोर्ट में अपना पक्ष रखने की अनुमति दी। यह फैसला पीड़िता के लिए न्याय की उम्मीद जगाता है।

कसौली कोर्ट में होगी अगली सुनवाई

सोलन कोर्ट के जज डॉ. अरविंद मल्होत्रा ने याचिका पर सुनवाई की। उन्होंने कसौली कोर्ट से मामले के रिकॉर्ड मांगे हैं। अब कसौली कोर्ट में 30 जुलाई को होने वाली सुनवाई से यह तय होगा कि दुष्कर्म केस आगे बढ़ेगा या नहीं। पीड़िता को अपनी आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा। यह कदम मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

पीड़िता की याचिका पर कोर्ट का फैसला

पीड़िता ने सोलन कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि कसौली कोर्ट ने उनकी बात सुने बिना पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली। उन्होंने दावा किया कि उन्हें उचित सुनवाई का मौका नहीं मिला। सोलन कोर्ट ने उनकी अपील को मंजूर करते हुए मामले को फिर से खोलने का आदेश दिया। यह फैसला पीड़िता के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से न्याय की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें:  जॉब ट्रेनी नीति: हिमाचल सरकार के फैसले पर बेरोजगार युवाओं में रोष, मामराज पुंडीर ने की यह अपील

पुलिस ने दी थी क्लोजर रिपोर्ट

कसौली पुलिस ने जांच के बाद कहा था कि बड़ौली और मित्तल के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसके आधार पर पुलिस ने 12 मार्च को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे कसौली कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। पुलिस का कहना था कि पीड़िता को बयान के लिए दो बार समन भेजे गए, लेकिन वह जवाब देने में असफल रही। इस कारण मामला बंद कर दिया गया।

पीड़िता को नहीं मिले थे समन

पुलिस के अनुसार, पीड़िता को समन भेजे गए थे, लेकिन अलग-अलग पतों पर होने के कारण वह इन्हें प्राप्त नहीं कर सकी। इसके बाद कसौली कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी दे दी। पीड़िता ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया। सोलन कोर्ट ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया।

यह भी पढ़ें:  सहारा रिफंड: सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए ₹5000 करोड़, 2026 तक बढ़ी क्लेम डेडलाइन; जानें पूरा मामला

आरोप और जवाबी दावे

दिल्ली की महिला ने आरोप लगाया कि जुलाई 2023 में कसौली के एक होटल में बड़ौली और मित्तल ने उनके साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने सरकारी नौकरी और म्यूजिक एल्बम में काम का लालच दिया था। बड़ौली और मित्तल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया। मित्तल ने पीड़िता पर हनीट्रैप का आरोप लगाते हुए पंचकूला में केस दर्ज कराया।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News