आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने न्यूज़ एजेंसी से विशेष बातचीत में रामस्वरूप शर्मा को उनके जनता से किए गए चुनावी बायदे को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई। मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने मंडी लोकसभा के सांसद श्री राम स्वरुप शर्मा से सवाल किया है की सांसद महोदय जनता को ये बताए की वो इंदिरा मार्किट में एक चाय वाले की दुकान में अपने 6वर्ष के कार्य काल में कितने लोगो से मिले क्युकी राम स्वरुप शर्मा ने मंडी में चुनावी जनसभा में खुद कहा था की मैं आपको इंदिरा मार्किट में चाय वाले की दुकान में ही मिलुंगा। पण्डित ने मंडी लोकसभा के सांसद पर व्यंग कस्ते हुए कहा की राम स्वरुप शर्मा को चाय की चुस्की के साथ ही जनता के साथ किए गए बायदो को पूरा करना पढ़ेगा। उन्होंने सांसद पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी जड़ दिया है, साथ ही मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने मंडी की लोकसभा के सांसद राम स्वरुप शर्मा पर सवालों की बौछार करते हुए कहा की सांसद महोदय ये भी जनता को बताए की गुमा नमक खान में काम किस गति से चला है। उन्होंने मंडी लोकसभा के सांसद से ये भी पूछा है की कीरत पुर -मनाली, मंडी -पठानकोट, मटौर शिमला फोरलीन का कार्य किस गति से चला हुआ है। पण्डित ने कहा की फोरलेन के नाम पर जनता को फोरलेन की सुविधा तो नसीब नहीं हुई पर फोरलेन के नाम पर धूल खाने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने मंडी लोकसभा के सांसद रामस्वरूप शर्मा पर कई राजनितिक हमलो की बौछार करते हुए सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई ! आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पण्डित मंडी लोकसभा के सांसद के साथ साथ प्रदेश के मुखिया श्री जय राम ठाकुर पर बड़ा राजनितिक हमला करते हुए कहा की प्रदेश के मुखिया हेलीकाप्टर में सैर सपाटा करने की बजाए बेरोजगारी पर ध्यान केंद्रित करे अन्यथ आम आदमी पार्टी प्रदेश के तमाम मुद्दों को लेकर विधान सभा के बाहर सरकार का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी एन के पण्डित ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए यह भी कहा की सबका गणित गड़बड़ाने को तैयार है आम आदमी पार्टी। साथ ही आम आदमी पार्टी ने हिमाचल सरकार को आंख दिखाते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश की वित्य स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में हिमाचल सरकार को बार बार कर्ज लेने पर गुरेज करना चाहिए और साथ ही सरकार को अपने खर्चो में कटौती करनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के मुखिया से सवाल किया है की वे जनता को बताए की हिमाचल प्रदेश की वित्य स्तिथि हिचकोले क्यों खा रही है ? साथ ही सूबे के मुखिया ये भी बताए की क्या भाजपा सरकार बार बार कर्जा लेकर ही आगे बढ़ेगी पण्डित ने केंदर सरकार से भी आघ्र्य किया है की व् प्रदेश के विकास के लिए आर्थिक पैकेज मोहिया करवाए ताकि हिमाचल सरकार को बार बार कर्जे की बैसाखी के सहारे ना चलना पढ़े मीडिया प्रभारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को अपंग सरकार का दर्जा दिया है। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की रणनीति के अनुसार कहा की 2022 के विधान सभा चुनावो में आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो 24 घंटे फ्री सुविधा मुहैया करवाकर हिमाचल प्रदेश में विकास की गंगा भाएगी ! उन्होंने कहा की 2022 के विधान सभा चुनावो में आम आदमी पार्टी का महंगाई व् बेरोजगारी ही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा।