Rampur News: पुलिस थाना रामपुर के तहत पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर करीब डेढ़ लाख नकदी के साथ 19 जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले मामले में शुक्रवार देर शाम नोगली में पुलिस ने एक कमरे में छापा मारा।
यहां पर चार लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने जुआरियों से 10,150 रुपये बरामद किए। दूसरे मामले में पाटबंगला में पुलिस ने दबिश देकर 15 लोगों को जुआ खेलते हुए धरा। उनसे 1,47,200 रुपये की नकदी भी बरामद की है। डीएसपी शिवानी महला ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।