शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

राम मंदिर: एक साल में 327 करोड़ रुपये की हुई रिकॉर्ड आय, बना देश का चौथा सबसे बड़ा मंदिर

Share

Ayodhya News: अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 327 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय हुई है। इसमें से 153 करोड़ रुपये श्रद्धालुओं के दान से प्राप्त हुए जबकि 173 करोड़ रुपये इस राशि पर प्राप्त ब्याज के रूप में मिले हैं।

राम मंदिर में प्रतिदिन औसतन 70,000 से 80,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सप्ताहांत में यह संख्या और बढ़ जाती है। मंदिर देश के चौथे सबसे बड़े मंदिर के रूप में उभरा है।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: एनडीए आज जारी करेगा चुनावी घोषणापत्र, मोदी-शाह और राहुल-तेजस्वी की रैलियों से गर्मा रहा मैदान

पांच महीनों में 104 करोड़ की आमदनी

एक अप्रैल से 31 अगस्त तक के पांच महीनों में मंदिर को 104.96 करोड़ रुपये की आय हुई। दान काउंटर के माध्यम से 6.20 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। रामलला की हुंडी में 20.86 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया।

ऑनलाइन दान के माध्यम से 3.76 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। विदेशों से भक्तों ने दस लाख रुपये का दान भेजा। श्रद्धालु नकदी, चेक और आरटीजीएस के माध्यम से दान दे रहे हैं।

देश-विदेश से आ रहे भक्त

मंदिर में देश और विदेश दोनों से भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भक्त अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दे रहे हैं। दान में नकदी के साथ सोना-चांदी जैसी कीमती धातुएं भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  Year Ender 2025: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से ईरान युद्ध तक, ये हैं साल 2025 के 5 बड़े युद्ध

राम मंदिर निर्माण के बाद से ही आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। तमाम संगठन और श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शनों के लिए आ रहे हैं। इससे मंदिर की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News