23.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

राजनाथ सिंह का अधीर रंजन के बयान पर पलटवार, बोले, मैं चीन पर छाती चौड़ी करके बोलूंगा

Delhi News: संसद में आज एक बार फिर महिला आरक्षण बिल पर सरकार और विपक्ष में वार-पलटवार हुआ। बिल को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। अधीर ने कहा कि सरकार केवल बातें करना जानती है, हिम्मत है तो चीन पर बोले।

बिल पर चर्चा के दौरान अधीर ने कहा कि सरकार चीन पर भी बात करने से डरती है और वो सही जानकारी नहीं देती। इस पर राजनाथ सिंह ने जवाब दिया।

- विज्ञापन -

राजनाथ सिंह का पलटवार

अधीर रंजन की बात पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पटलवार किया। राजनाथ सिहं ने कहा हम किसी से डरते नहीं है, मैं छाती चौड़ी करके चीन के मुद्दे पर बोलूंगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि हम चीन पर हर तरीके से बात करने को तैयार हैं।

महिला आरक्षण बिल को बताया जुमला

अधीर रंजन ने इसी के साथ महिला आरक्षण बिल को भाजपा सरकार का जुमला करार दिया। अधीर ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं इसलिए सरकार ये बिल महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई है और यह केवल नया जुमला है। हालांकि, अधीर ने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक का विरोध नहीं करेगी, क्योंकि वो इसे पास करना चाहती है।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -