गुरूवार, जनवरी 15, 2026
7 C
London

Rajnandgaon: 15 साल की उम्र में मां बनी छात्रा! अस्पताल में गूंजी किलकारी तो खुला यह खौफनाक राज

Chhattisgarh News: राजनांदगांव जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 साल की एक नाबालिग लड़की ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना ने पूरे अस्पताल प्रशासन और पुलिस महकमे को चौंका दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया था। उसे पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।

अस्पताल के मेमो से खुला राज

यह शर्मनाक मामला 12 जनवरी 2026 को उजागर हुआ। राजनांदगांव जिला अस्पताल से बसंतपुर थाने को एक मेमो मिला था। इसमें बताया गया कि एक 15 वर्षीय किशोरी ने बच्ची को जन्म दिया है। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नूरपुर पुलिस ने महिला नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 22 ग्राम हेरोइन हुई बरामद

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

जांच के दौरान पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम आटरा निवासी कोमल साहू (20 वर्ष) ने उनकी नाबालिग बेटी को प्रेम जाल में फंसाया था। आरोपी ने उसे शादी का प्रलोभन दिया और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसी वजह से नाबालिग गर्भवती हो गई। प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

घटनास्थल छुरिया थाना क्षेत्र का था। इसलिए बसंतपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस डायरी छुरिया भेज दी। छुरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी कोमल साहू को उसके गांव से दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:  पटना में कोहरे का तांडव: फोरलेन पर कंटेनर से टकराई गाड़ियां, दो की दर्दनाक मौत, एक का सिर धड़ से हुआ अलग

Hot this week

Related News

Popular Categories