Jaipur News: पुलिस ने राजधानी जयपुर में नकली घी बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सरना डूंगर इलाके में चल रही इस फैक्ट्री में YouTube से सीखकर मिलावटी घी तैयार किया जा रहा था। Rajasthan News की सुर्खियों में आए इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह 120 रुपये लीटर लागत वाले घी को ब्रांडेड बताकर 450 रुपये किलो में बेच रहा था।
एक साल से चल रहा था खेल
डीसीपी हनुमान प्रसाद को इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा। वहां से भारी मात्रा में नकली घी, मशीनें और नामी कंपनियों के रैपर बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से चार कर्मचारियों को भी पकड़ा है। जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री पिछले एक साल से बिना रोक-टोक के चल रही थी।
YouTube से सीखी थी तकनीक
पुलिस की पूछताछ में गिरोह के सरगना वीरेंद्र शर्मा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने नकली घी बनाने की पूरी तकनीक YouTube वीडियो देखकर सीखी थी। इसके बाद उसने लाखों रुपये की मशीनें मंगवाईं और इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री लगा ली। Rajasthan News में चर्चा का विषय बने वीरेंद्र ने काम के लिए मध्य प्रदेश से मजदूर बुलाए थे।
करोड़ों की काली कमाई
आरोपी वीरेंद्र शर्मा ने नकली घी बेचकर करोड़ों रुपये की संपत्ति जमा कर ली है। उसने इस काली कमाई से कई गाड़ियां खरीदीं और अलग-अलग जगहों पर निवेश किया। यह गिरोह नकली घी को असली पैकिंग में भरकर दुकानों तक पहुंचाता था। पुलिस अब वीरेंद्र के बैंक खातों और प्रॉपर्टी की जांच कर रही है। बाजार से नकली घी हटाने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई हैं।
