Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में एक हैरान कर देने वाला हत्याकांड सामने आया है। खैरथल तिजारा इलाके में एक शख्स की लाश नीले ड्रम में मिली है। पुलिस को आशंका है कि पीड़ित की पत्नी और मकान मालिक के बेटे ने मिलकर उसकी हत्या की होगी।
कौन था मृतक?
मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था। हंसराज अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। वह स्थानीय ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था।
कैसे मिली लाश?
पड़ोसियों को मकान से आती हुई बदबू ने सतर्क कर दिया। जब उन्होंने छत पर रखे नीले ड्रम को खोला तो उसमें हंसराज की लाश मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं। लाश को नमक के साथ ड्रम में भरकर रखा गया था, ताकि वह जल्दी सड़ जाए।
कौन हैं संदिग्ध?
पुलिस के अनुसार, हंसराज की पत्नी सुनीता, उसके तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र गायब हैं। जितेंद्र अक्सर हंसराज के घर आता-जाता था। आशंका जताई जा रही है कि सुनीता और जितेंद्र के बीच अवैध संबंध थे। हंसराज की हत्या के बाद दोनों फरार हो गए।
मेरठ कांड की याद दिलाई घटना ने
यह घटना मेरठ के उस कुख्यात मामले की याद दिला रही है, जहां मुस्कान नामक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। उसने पति की लाश को नीले ड्रम में सीमेंट से भर दिया था। अब अलवर में भी नीले ड्रम में मिली लाश ने लोगों को हैरान कर दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह निरवान ने बताया कि फरार लोगों की तलाश की जा रही है। “हम सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद ही पूरा सच सामने आएगा,” उन्होंने कहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हंसराज शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था। पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है। मामले में सुनीता और जितेंद्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
