शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बारिश ने बढ़ाई सब्जियों की कीमतें, टमाटर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा; जानें क्या बोले व्यापारी

Share

Delhi NCR News: भारी बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों की कीमतें आसमान छू दी हैं। टमाटर के दाम 50 रुपये से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो हो गए। हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया। ढुलाई भी प्रभावित हुई। आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक आधी रह गई। व्यापारियों का कहना है कि यह तेजी एक महीने तक रह सकती है।

बारिश ने बिगाड़ा सब्जियों का खेल

भारी बारिश ने कई राज्यों में सब्जियों की फसलों को तबाह किया। हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और कर्नाटक में टमाटर की फसलें बर्बाद हुईं। सड़कें टूटने से ढुलाई में देरी हुई। आजादपुर मंडी में रोजाना 350 टन टमाटर आते थे। अब केवल 160-170 टन पहुंच रहे हैं। मांग और आपूर्ति में अंतर ने कीमतों को दोगुना कर दिया। व्यापारी अशोक कौशिक ने बताया कि स्थिति एक महीने तक ऐसी रह सकती है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अनाथ बच्चों को मिलेगा प्रदेश के टॉप स्कूलों में प्रवेश, सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

टमाटर ही नहीं, हरी सब्जियां भी महंगी

टमाटर के साथ हरी सब्जियों की कीमतें भी बढ़ीं। शिमला मिर्च 150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। हरी मिर्च, लौकी, तुरई, बीन्स, गोभी और हरा धनिया के दाम 50-100% बढ़े। खुदरा कारोबारी नितेश कुमार ने बताया कि बारिश ने आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया। मंडी में सब्जियों की कमी से रिटेल दुकानों और कॉलोनियों में दाम बढ़ गए।

आजादपुर मंडी में आवक घटी

आजादपुर सब्जी मंडी में टमाटर की आवक 50% से कम हो गई। पहले 35-36 ट्रक रोजाना आते थे। प्रत्येक ट्रक में 10 टन टमाटर होते थे। अब केवल 16-17 ट्रक पहुंच रहे हैं। इससे मंडी में टमाटर की मात्रा 350 टन से घटकर 160-170 टन रह गई। थोक कारोबारी रामनिवास बंसल ने बताया कि मध्यम गुणवत्ता वाले टमाटर के दाम 20-25 रुपये से बढ़कर 50 रुपये हो गए।

यह भी पढ़ें:  UP News: दलित लड़की के घर जबरन बारात लेकर पहुंचा मुस्लिम दूल्हा, पुलिस ने भेजा जेल; जानें पूरा मामला

थोक से रिटेल तक बढ़े दाम

थोक मंडी में बेहतर गुणवत्ता वाले टमाटर 70-75 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं। पहले ये 20-25 रुपये में मिलते थे। रिटेल मंडी और कॉलोनियों में ये 100 रुपये तक पहुंच गए। कारोबारियों का अनुमान है कि यह तेजी एक महीने तक बनी रहेगी। बारिश के कारण आपूर्ति में कमी और ढुलाई की समस्या ने कीमतों को बढ़ाया। उपभोक्ताओं पर महंगाई की मार पड़ रही है।

उपभोक्ताओं पर महंगाई का बोझ

सब्जियों की कीमतों में उछाल से आम लोग परेशान हैं। टमाटर और हरी सब्जियां खरीदना मुश्किल हो गया। दिल्ली-एनसीआर में रिटेल दुकानों पर दाम दोगुने हो गए। व्यापारियों का कहना है कि बारिश कम होने तक स्थिति सुधरेगी नहीं। फसलों को हुए नुकसान ने आपूर्ति को प्रभावित किया। इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। लोग कम मात्रा में सब्जियां खरीद रहे हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News