26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमइंडिया न्यूजदिल्ली न्यूजराहुल गांधी का ट्रक और योगी का बुल्डोजर, 2024 में होगी जबरदस्त...

राहुल गांधी का ट्रक और योगी का बुल्डोजर, 2024 में होगी जबरदस्त टक्कर, जानें कितनी खतरनाक होगी टक्कर

Click to Open

Published on:

Click to Open

Delhi News: कहा जाता है कि केंद्र की दिल्ली सरकार रास्ता उत्तर प्रदेश होकर ही जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें यूपी में ही हैं जिसके तहत यहीं से सबसे ज्यादा सांसद चुनकर जाते हैं.

केंद्र की सरकार बनाने में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका रहती है. ऐसे भाजपा और कांग्रेस समेत बड़ी राजनीतिक पार्टियां यूपी को साधन में लगी रहती है। यूपी की राजनीति को अभी तक योगी आदित्यनाथ ने अपने बुलडोजर के दम पर साधा हुआ है. लेकिन अब योगी को टक्कर देने के लिए राहुल गांधी ट्रक पर सवार हो चुके हैं। जी हां, राहुल गांधी अब ट्रक की राजनीति कर रहे हैं.

Click to Open

राहुल गांधी ट्रक की सवारी करते देखे गए

दरअसल, हाल ही में राहुल गांधी ट्रक की सवारी करते देखे गए. राहुल गांधी दिल्ली से शिमला तक ट्रक की सवार कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने रास्ते में अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की. राहुल द्वारा ट्रक में यात्रा करने की इस घटना के फोटो और वीडियो कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शेयर किए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार राहुल ने अंबाला में ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ड्राइवरों की समस्याओं और मुद्दों समझने की कोशिश की.

राहुल गांधी के साथ चल पड़ा देश

कांग्रेस की बड़ी नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की इस ट्रक यात्रा का वीडियो शेयर किया है. इसको लेकर उन्होंने लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों से , सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से आखिर क्यों मुलाकात कर रहे हैं राहुल गांधी? क्योंकि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं.

कर चुके हैं भारत जोड़ो यात्रा

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाल चुके हैं. यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी जो 12 राज्यों से होकर गुजरी और जम्मू कश्मीर में खत्म हुई. राहुल गांधी ने अपनी 136 दिन की इस यात्रा में 4000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की.

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories