New Delhi News: उन्नाव रेप केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को निलंबित कर दिया है। इस फैसले पर कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे बेहद निराशाजनक और शर्मनाक करार दिया है। राहुल ने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसा न्याय है? इससे पहले पीड़िता ने ’10 जनपथ’ जाकर उनसे मुलाकात भी की।
पीड़िता के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि एक गैंगरेप पीड़िता के साथ ऐसा व्यवहार ठीक नहीं है। क्या न्याय मांगना उसकी गलती है? उन्होंने कहा कि अपराधी को राहत मिलना शर्मनाक है। पीड़िता को बार-बार डराया जा रहा है। वह खौफ के साये में जीने को मजबूर है। राहुल ने सवाल किया कि क्या बलात्कारियों को बेल और पीड़िताओं को जेल जैसा व्यवहार मिलना चाहिए?
‘हम एक मृत समाज बनते जा रहे हैं’
Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें पुलिस प्रदर्शन के दौरान पीड़िता को हटाती दिख रही है। राहुल ने कहा कि हम सिर्फ मृत अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि मृत समाज भी बन रहे हैं। लोकतंत्र में आवाज उठाना सबका अधिकार है। इसे दबाना अपराध है। उन्होंने मांग की कि पीड़िता को सम्मान और सुरक्षा मिलनी चाहिए, न कि अन्याय।
सजा पर रोक, लेकिन जेल में रहेगा सेंगर
दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की सजा पर अपील लंबित रहने तक रोक लगाई है। कोर्ट ने माना कि वह सात साल जेल में बिता चुका है। हालांकि, सेंगर अभी जेल से बाहर नहीं आएगा। उस पर पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत का भी मामला दर्ज है। इस केस में उसे 10 साल की सजा मिली हुई है। फिलहाल उस मामले में उसे कोई राहत नहीं मिली है।
