शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

राहुल गांधी: ओडिशा पुलिस ने राजीव गांधी फाउंडेशन को भेजा नोटिस; जानें क्यों

Share

Bhubaneswar News: ओडिशा पुलिस ने राहुल गांधी के कथित देश विरोधी बयान मामले में जांच तेज कर दी है। झारसुगुडा पुलिस ने राजीव गांधी फाउंडेशन को वित्तीय रिकॉर्ड जमा करने का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में फाउंडेशन से विदेशी दान संबंधी पूरी जानकारी मांगी गई है।

पुलिस ने फाउंडेशन के निदेशक को भी समन जारी किया है। नोटिस में 1991 से अब तक के सभी विदेशी दानों का विवरण मांगा गया है। बैंक खाता जानकारी और एफसीआरए लाइसेंस की प्रति भी मांगी गई है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री फडणवीस: गोंदिया में नौ महीने में बनेगा फ्लाईओवर, बाई गंगाबाई अस्पताल होगा आधुनिक

विवादित दानों पर केंद्रित जांच

पुलिस ने विशेष रूप से दो मामलों में स्पष्टीकरण मांगा है। जाकिर नायक और चीन सरकार से मिले दानों की जानकारी तलब की गई है। प्रधानमंत्री राहत कोष में कथित गड़बड़ी के बारे में भी पूछताछ की गई है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि नोटिस का पालन न करने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। धारा 210 के तहत कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। फाउंडेशन को जल्द ही सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।

एफआईआर और बीएनएसएस का मामला

यह मामला फरवरी में दर्ज एफआईआर से जुड़ा है। राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय के उद्घाटन पर बयान दिया था। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर राष्ट्रीय संस्थानों पर कब्जे का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें:  Aadhaar Card: अब कार्ड पर नहीं छपेगा नाम और पता, UIDAI करने जा रहा है यह बड़ा बदलाव

यह मामला खास है क्योंकि यह बीएनएसएस कानून अंतर्गत दर्ज पहला बड़ा मामला है। नई दंड प्रक्रिया संहिता जुलाई 2024 से लागू हुई है। उत्तरी रेंज के आईजी ने कहा कि जांच ठीक चल रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News