शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

राहुल गांधी: बिहार यात्रा के दौरान फैन ने की ‘किस’ करने की कोशिश, SPG ने मारा घूंसा; जानें फिर क्या हुआ

Share

Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को पूर्णिया से अपने आठवें दिन शुरू हुई। इस दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई जब एक युवक राहुल गांधी के बेहद करीब पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश की। SPG के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर युवक को हटा दिया।

यात्रा में शामिल हुए बड़े नेता

इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर करीब दो किलोमीटर का सफर तय किया। तेजस्वी यादव भी अलग बाइक पर अपने सुरक्षाकर्मी के साथ सवार दिखे।

यह भी पढ़ें:  8वां वेतन आयोग: जनवरी 2026 से लागू हो सकता है, कर्मचारियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

सुरक्षा में आई चूक

पूर्णिया से अररिया जाते समय रोड शो के दौरान वह घटना घटी। राहुल गांधी जलालगढ़ ब्लॉक में एक ढाबे पर रुके थे और करीब 20 मिनट तक समर्थकों से बातचीत की थी। इसके बाद जब वह मोटरसाइकिल पर आगे बढ़ रहे थे, तभी युवक ने उन्हें किस करने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को घूंसा मारकर हटाया और उसे पकड़ लिया।

राजनीतिक एकता का प्रदर्शन

यह 16-दिवसीय यात्रा अब विपक्षी एकजुटता के प्रदर्शन का मंच बन गई है। आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी वाड्रा, अखिलेश यादव और एमके स्टालिन जैसे नेताओं के शामिल होने की संभावना है। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा।

यह भी पढ़ें:  Parliament Monsoon Session: निर्दलीय सांसद ने सदन गतिरोध पर वेतन कटौती की उठाई मांग, हिल गए सभी सांसद
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News