Rahul Gandhi Meeting with Satyapal Mallik: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो की जानकारी खुद राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है. करीब आधे घंटे के इस वीडियो में राहुल गांधी और सत्यपाल मलिक कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं.
दोनों नेताओं के बीच बातचीत में मुख्य रूप से पुलवामा हमले, जम्मू-कश्मीर के हालात और अडानी मुद्दे पर चर्चा हुई. इसके अलावा राहुल गांधी सत्यपाल मलिक से अपने पुराने दिनों के बारे में भी बात करते नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किए गए बातचीत के वीडियो में मलिक ने 2019 पुलवामा हमले के लिए सरकार की कमियों को जिम्मेदार ठहराया।
इस इंटरव्यू में भी उन्होंने दोहराया कि ‘उन्होंने दो चैनलों से कहा था कि ये हमला हमारी गलती की वजह से हुआ, लेकिन मुझसे कहा गया कि ये बात कहीं न कहूं. मुझे लगा कि मेरे बयानों से जांच पर असर पड़ सकता है, लेकिन कोई जांच नहीं हुई.’ इसका इस्तेमाल चुनाव के लिए किया जाता था. हमले के तीसरे दिन पीएम मोदी ने भाषण दिया, जिसमें उन्होंने इसका राजनीतिक इस्तेमाल किया.
इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले के कारणों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने पांच विमानों के लिए अनुरोध किया था, लेकिन उनका आवेदन गृह मंत्रालय में चार महीने से लंबित था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया. मलिक ने बताया कि अगर उनसे विमान मांगा गया होता तो वह तुरंत इंतजाम कर सकते थे. मैंने बर्फ में फंसे छात्रों को विमान मुहैया कराया था.’ दिल्ली में किराये पर हवाई जहाज आसानी से मिल जाते हैं। मलिक का कहना है कि आवेदन खारिज होने के बाद जवानों ने उस रास्ते से जाने का फैसला किया, जो पहले से ही असुरक्षित माना जाता था.