गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

राहुल गांधी: विदेश में बयान पर बढ़ा विवाद, शांता कुमार ने वाजपेयी का किस्सा सुनाकर घेरा

Share

Himachal News: भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की गरिमा गिरा रहे हैं। शांता कुमार ने जर्मनी में दिए गए बयानों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार कोई विपक्ष का नेता विदेश में देश की बुराई कर रहा है।

वाजपेयी ने पेश की थी देशभक्ति की मिसाल

शांता कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र किया। कांग्रेस शासन में तत्कालीन पीएम नरसिम्हा राव ने वाजपेयी को संयुक्त राष्ट्र भेजा था। वाजपेयी ने वहां पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखा था। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि भारत हर मुद्दे पर एक है। राहुल गांधी को उनसे सीखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना: हिमाचल के अनाथ बच्चों को मिल रही जमीन और आवास, सोहन और शेरू बनें पहले लाभार्थी

हम बाहर सब एक हैं

वाजपेयी ने तब कहा था कि हम घर में अलग हो सकते हैं, लेकिन बाहर हम 105 हैं। शांता कुमार ने अफसोस जताया कि राहुल गांधी आज विदेशों में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेंगे। उनके बयानों को मीडिया ने भी कोई तवज्जो नहीं दी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News