बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Rahul Gandhi: ‘व्यापार खत्म होने की कगार पर’, वैश्य समाज का दर्द सुन भड़के राहुल

Share

National News: लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul Gandhi ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर छोटे व्यापारियों को बर्बाद करने वाली नीतियां लागू करने का गंभीर आरोप लगाया। बुधवार को वैश्य (व्यापारी) समुदाय से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी की सोच को ‘सामंती’ करार दिया। Rahul Gandhi ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश का व्यापार खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

जीएसटी और मोनोपोली पर सरकार को घेरा

बैठक के बाद Rahul Gandhi ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा कि वैश्य समाज की दुख भरी पुकार ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है। जिस समाज ने इतिहास में अर्थव्यवस्था को संभाला, वह आज भारी निराशा में है। Rahul Gandhi ने आरोप लगाया कि सरकार ने ‘एकाधिकार’ (Monopoly) को खुली छूट दे दी है। वहीं, छोटे और मध्यम व्यापारी गलत जीएसटी और नौकरशाही की जंजीरों में जकड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh News: 12 दिसंबर को शिमला आएंगे जेपी नड्डा, रखेंगे नए भाजपा कार्यालय की नींव

रोजगार और भविष्य पर सीधा हमला

Rahul Gandhi ने इसे केवल एक नीतिगत विफलता नहीं माना है। उन्होंने इसे भारत के भविष्य, उत्पादन और रोजगार पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने वादा किया कि वे बीजेपी सरकार की इस सामंती मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। वे देश के व्यापार की रीढ़ माने जाने वाले वैश्य समुदाय के साथ पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। उनका मानना है कि सरकार के कदम अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी हैं।

नए बिल को बताया विनाशकारी

इससे पहले Rahul Gandhi ने संसद में भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने ‘विकसित भारत-रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन’ (VB-G RAM-G) बिल पर चर्चा न करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि यह बिल विकास के लिए नहीं, बल्कि विनाश के लिए लाया गया है। इसका खामियाजा आम भारतीयों को अपनी आजीविका खोकर भुगतना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: जजों को धमकाने वालों की अब खैर नहीं! मद्रास हाईकोर्ट विवाद पर बड़ी याचिका दायर
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News