शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

राहुल गांधी: ‘INDIA’ सरकार बनते ही चुनाव आयोग के खिलाफ होगी कार्रवाई, SIR को बताया ‘वोट चोरी का नया तरीका’

Share

Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला है। गया में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और बिहार में ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार बनी तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

SIR को लेकर क्या कहा राहुल ने?

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को ‘वोट चोरी का नया तरीका’ बताया। उन्होंने कहा, “जैसे मोदी जी बिहार के लिए विशेष पैकेज की बात करते हैं, वैसे ही चुनाव आयोग ने बिहार के लिए SIR का नया पैकेज लाया है।”

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश राज्यपाल: विश्वविद्यालयों को स्वतंत्र वातावरण में कार्य करने देना चाहिए

चुनाव आयोग से क्यों मांगा हलफनामा?

कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग उनसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन जनता आयोग से हलफनामा मांगेगी। उन्होंने कहा, “हम हर राज्य, हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में आपकी चोरी पकड़ेंगे।” राहुल ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है।

क्या है राहुल का चेतावनी भरा बयान?

राहुल गांधी ने साफ कहा कि अगर ‘INDIA’ गठबंधन की सरकार बनी तो चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “एक दिन बिहार और दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी, तो आप लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: देश की सेना और संस्थानों पर सिर्फ 10% लोगों का कंट्रोल, 90% दलित और पिछड़ों का नहीं है प्रतिनिधित्व

क्यों निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा?

राहुल गांधी ने बताया कि जनता का वोट चोरी किया जा रहा है, इसलिए यह यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि पूरा देश चुनाव आयोग से जवाब मांगेगा। कांग्रेस नेता का आरोप है कि SIR के जरिए नए तरीके से वोट चोरी की जा रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News