गुरूवार, जनवरी 15, 2026
7 C
London

PWL 2026: दंगल शुरू! आज से सजेगा अखाड़ा, 1.5 करोड़ के लिए भिड़ेंगे दुनिया के सबसे बड़े पहलवान

Noida News: कुश्ती के शौकीनों के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। प्रो रेसलिंग लीग (PWL) का पांचवां सीजन आज यानी गुरुवार से नोएडा इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस महाकुंभ में दुनिया भर के दिग्गज पहलवान अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। सीजन का पहला मुकाबला यूपी डॉमिनेटर्स और पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

कब और कहां देखें लाइव मैच?

फैंस इन रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ घर बैठे उठा सकते हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण ‘सोनी टेन 4’ और ‘सोनी टेन 5’ चैनल पर होगा। मैच रोज रात 8 बजे से शुरू होंगे। जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। इसके अलावा आप ‘सोनी लिव’ ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  युवराज सिंह का वर्ल्ड कप 2011 में चयन था विवादास्पद, गैरी कर्स्टन ने किया बड़ा खुलासा

करोड़ों की बारिश और नए नियम

इस बार लीग का रोमांच दोगुना होने वाला है। विजेता टीम पर पैसों की बारिश होगी।

  • चैंपियन टीम: 1.5 करोड़ रुपये
  • उपविजेता: 75 लाख रुपये
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: 2.5 लाख रुपये

रोमांच बढ़ाने के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब बाउट के दूसरे राउंड के आखिरी एक मिनट में मिलने वाले अंक दोगुने माने जाएंगे। इससे मैच का पासा आखिरी पल में भी पलट सकता है।

यूपी और पंजाब में होगी कांटे की टक्कर

आज के मुकाबले में यूपी डॉमिनेटर्स की कमान स्टार रेसलर अंतिम पंघाल के हाथों में है। वह नीलामी में सबसे महंगी भारतीय महिला पहलवान रही थीं। उनके साथ निशा दहिया और राहुल दलाल जैसे धुरंधर भी टीम में हैं। वहीं, पंजाब रॉयल्स भी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। पंजाब की अगुवाई कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल विजेता एना गोदीनिज़ कर रही हैं। युवा सितारा प्रिया मलिक भी पंजाब की टीम को मजबूती दे रही हैं।

यह भी पढ़ें:  WCL 2025 Final: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब, पढ़ें मैच के हाइलाइट्स

इन टीमों पर भी रहेंगी नजरें

लीग में हरियाणा थंडर्स, महाराष्ट्र केसरी, टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स और दिल्ली दंगल वॉरियर्स की टीमें भी ताल ठोकेंगी। हरियाणा की टीम में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यूई सुसाकी शामिल हैं। मुंबई की कमान अमन सहरावत संभालेंगे। सभी टीमें संतुलित हैं और रणनीतिक रूप से मजबूत नजर आ रही हैं। लीग का ग्रैंड फिनाले 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा।

Hot this week

ऋषिकेश में बड़ा बदलाव: 25 नई इलेक्ट्रिक बसों से स्मार्ट होगा यातायात

Uttarakhand News: ऋषिकेश शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा...

Related News

Popular Categories