Badminton News: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए चीन की वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी झी यी वांग को सीधे गेम में हराया। मैच का स्कोर 21-19, 21-15 रहा। पेरिस में हो रहे इस टूर्नामेंट में सिंधु ने अब तक एक भी गेम नहीं गंवाया है।
क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया की वर्दानी का इंतजार
अब सिंधु का सामना 29 अगस्त को इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी से होगा। वर्दानी विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर हैं और इस साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इस सीजन में 27 मैच जीते हैं। वहीं सिंधु ने इस साल अभी तक केवल नौ मैच जीते हैं।
2021 के बाद पहली बार पहुंची क्वार्टरफाइनल में
यह 2021 के बाद पहला मौका है जब सिंधु इस प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं। वांग के खिलाफ उन्होंने अपने पुराने जोरदार खेल की झलक दिखाई। उन्होंने पूरे मैच में आक्रामक अंदाज अपनाया और चीनी खिलाड़ी को कभी सहज नहीं होने दिया।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिंधु का शानदार रिकॉर्ड
पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। वह 2019 में विश्व विजेता बन चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने यहां दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीते हैं। अगर वह इस मुकाबले में जीत जाती हैं तो यह उनका इस टूर्नामेंट का छठा मेडल होगा।
मिक्स्ड डबल्स में भारत को मिली सफलता
सिंधु की जीत से पहले मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को सफलता मिली। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने हॉन्ग कॉन्ग की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराया। उन्होंने यह मुकाबला तीन गेम में जीता। स्कोर 19-21, 21-12, 21-15 रहा।

