सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

Punjab Weather: नए साल पर बिगड़ेगा मौसम! कोहरे के ऑरेंज अलर्ट के बीच बारिश की चेतावनी

Share

Punjab News: पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज सोमवार को भी लोग घने कोहरे और शीतलहर से जूझते रहे। मौसम विभाग ने खराब हालात को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए भी जरूरी खबर है। विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक

पंजाब में मौसम का मिजाज काफी सख्त बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। फरीदकोट में सबसे कम 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहां और गुरदासपुर में भीषण शीतलहर चली। कोहरे की मार ऐसी थी कि अमृतसर, पठानकोट और बठिंडा में विजिबिलिटी जीरो हो गई। लुधियाना में 10 मीटर और पटियाला में सिर्फ 20 मीटर तक ही कुछ दिखाई दे रहा था। इसका सीधा असर फ्लाइट्स और गाड़ियों की रफ्तार पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें:  दलित सम्मान पर विवाद: सांसद चंद्रशेखर आजाद पर बरसी डॉ. रोहिणी घावरी, अब लगाए यह गंभीर आरोप

नए साल पर बारिश बिगाड़ेगी खेल

आसमान में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है। यह पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है। इसके असर से 30 दिसंबर से मौसम बदलेगा। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। पंजाब में 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा। बारिश के कारण अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

इन 11 जिलों में खास चेतावनी

विभाग ने 11 जिलों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट और मोगा में शीतलहर चलने की उम्मीद है। 1 जनवरी को पठानकोट, गुरदासपुर और मोहाली समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा।

यह भी पढ़ें:  JEE Main 2026: अक्टूबर में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल्स
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News