Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश के मनाली में चिट्टे (Chitta) के साथ चार लोग पकड़ाए हैं। इनमें पंजाब पुलिस का एक जवान (One Police Constable From Punjab Police) भी शामिल है। गुरुवार को मनाली पुलिस (Manali Police) की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों में यह करवाई की। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
आरोपी नशे की खेप कहां से लाए और कहां लेकर जा रहे थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को मनाली पुलिस की टीम रांगड़ी में नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान एक युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 5.12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान गुरवंत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पुलिस लाइन अमृतसर में तैनात है।
16 ग्राम चिट्टे के साथ 3 पकड़ाए
एक अन्य मामले में पुलिस ने मनाली शहर के गोंपारोड में तीन युवकों से 16 ग्राम चिट्टा बरामद किया। तीनों युवक भी पंजाब (Punjab) के ही बताए जा रहे हैं। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।