शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Punjab News: मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये की ‘अटैची’ देता है; नवजोत कौर का बड़ा बयान

Share

Chandigarh News: पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने शनिवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने Punjab News को लेकर कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने साफ कहा कि सिद्धू राजनीति में तभी पूरी तरह सक्रिय होंगे जब पार्टी उन्हें सीएम का चेहरा बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिद्धू अभी अपने काम में व्यस्त हैं।

टीवी शो से कमा रहे हैं अच्छा पैसा

नवजोत कौर ने मीडिया के सवालों का बहुत बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि सिद्धू अभी टीवी शो के जरिए काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं और वह खुश हैं। कांग्रेस के अंदरूनी हालात पर उन्होंने कहा कि पार्टी में पहले से ही पांच-पांच नेता सीएम बनने की कतार में खड़े हैं। ये नेता सिद्धू को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे। हालांकि, उन्होंने माना कि सिद्धू आज भी प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सड़क निर्माण का मलबा गलत जगह डंप करने वालों को पड़ेगी फटकार, लाइसेंस रद्द से लेकर चार्जशीट तक की होगी कार्रवाई

500 करोड़ की ‘अटैची’ का राज

सीएम पद को लेकर नवजोत कौर ने एक बहुत बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मुख्यमंत्री वही बनता है जो 500 करोड़ रुपये की ‘अटैची’ देता है। बिना पैसों के सीएम बनना अब मुश्किल हो गया है। उन्होंने साफ किया कि उनसे किसी पार्टी ने पैसे नहीं मांगे हैं। यह बात उन्होंने मौजूदा राजनीतिक सिस्टम पर तंज कसते हुए कही। Punjab News में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Delhi: प्रदूषण पर शांता कुमार का बड़ा बयान, बोले- टिड्डी दल की तरह बढ़ रही आबादी

क्या भाजपा में होगी वापसी?

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर नवजोत कौर ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू की तरफ से कोई फैसला नहीं बता सकतीं। लेकिन जो भी पार्टी उन्हें पंजाब को सुधारने की पूरी ताकत देगी, वे उसके साथ जा सकते हैं। उनका मुख्य लक्ष्य पंजाब को फिर से ‘गोल्डन स्टेट’ बनाना है। उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान कड़ा फैसला ले ले तो सिद्धू को फ्रंट पर आने से कोई नहीं रोक सकता।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News