Shimla News: लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सडक़ों के निर्माण और टायरिंग में गुणवत्ता का खास ख्याल रखना होगा। उन्होंने भट्ठाकुफर में एनएचएआई के फंड से करवाए जा रहे टायरिंग के काम का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों को नियमित रूप से मौके पर पहुंचकर काम का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान उन्होंने टायरिंग करवा रहे विभाग के अधिकारियों से गुणवत्ता को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने काम को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि मौसम साफ रहा तो दो से तीन दिन में इस काम को खत्म कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि लगातार बारिश की वजह से टायरिंग का काम इस बार प्रभावित हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने टायरिंग के कार्य में 40 फीसदी की कमी आंकी है। दरअसल, जून महीने के आखिर में बरसात शुरू होने तक विभाग को टायरिंग का काम पूरा करना है, लेकिन बार-बार बारिश और खराब मौसम की वजह से विभाग सही समय पर काम शुरू नहीं कर पाया।
इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग बरसात से पहले सडक़ें दुरुस्त नहीं कर पाया तो सडक़ों की हालत और भी खराब हो सकती है। प्रदेश में 20 जून के बाद मानसून के दखल की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। लोक निर्माण विभाग में शिमला सर्किल के मुख्य अभियंता एसपी जगोता ने बताया कि लगातार बारिश के जारी रहने से टारिंग का काम प्रभावित हुआ है। लेकिन मौसम साफ होने के बाद टारिंग के काम को पूरा कर लिया जाएगा।