Himachal Doctors Strike: हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) से लेकर मेडिकल कॉलेजों में सेवाएं दे रहे डॉक्टर नाॅन प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) बंद करने के विरोध में सोमवार 29 मई से एक घंटे की हड़ताल करेंगे।
सुबह 10:00 बजे से लेकर लेकर 11:00 बजे तक डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज परेशान होंगे। हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ के प्रेस सचिव डॉ. विकास ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी को एनपीए समाप्त करने की अधिसूचना वापस लेने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि जब तक अधिसूचना वापस नहीं ली जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। एक हफ्ते तक हर दिन एक घंटे की हड़ताल रहेगी। इसके बाद समय बढ़ाया जाएगा। अस्पतालों में डॉक्टर विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे।
एनपीए बंद करने की जानकारी नहीं, सरकार करेगी पुनर्विचार : शांडिल
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में भर्ती नए डॉक्टरों को एनपीए देने पर सरकार पुनर्विचार करेगी। शिमला के रिज मैदान पर राज्य परिवहन विभाग की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे शांडिल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टरों के एनपीए बंद करने की उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें अखबारों के माध्यम से इसका पता चला है। यह अधिसूचना किसने जारी की, इसकी क्या वजह है, यह मालूम नहीं है। मंत्री ने बताया कि सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी। डॉक्टरों को नुकसान नहीं होने देंगे। बता दें कि बीते दिनों सरकार के वित्त विनियमन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की तो शिमला से लेकर प्रदेश भर में खुले स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।