मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025

Priyanka Gandhi के बेटे रेहान वाड्रा ने रचाई सगाई! 7 साल पुराने प्यार को मिला नाम, जानें कौन हैं अवीवा बेग?

Share

New Delhi: कांग्रेस महासचिव Priyanka Gandhi के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है। 25 साल के रेहान ने अवीवा को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया। अवीवा ने भी इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। रेहान और अवीवा पिछले 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

दोनों परिवारों ने दी रिश्ते को हरी झंडी

Priyanka Gandhi और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान के इस फैसले से परिवार बेहद खुश है। वाड्रा परिवार ने इस रिश्ते को अपनी मंजूरी दे दी है। अवीवा बेग दिल्ली की ही रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि उनका परिवार वाड्रा फैमिली का काफी करीबी है। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद अब रेहान और अवीवा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  Unnao Rape Case: जंतर-मंतर पर मचा घमासान, बेहोश हुई मां, पीड़िता ने रोते हुए कही ये बड़ी बात

फोटोग्राफी के दीवाने हैं रेहान

रेहान वाड्रा एक प्रोफेशनल वर्चुअल आर्टिस्ट हैं। उन्हें फोटोग्राफी का बहुत शौक है। उन्होंने 10 साल की उम्र में ही दुनिया की खूबसूरत तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया था। वह वाइल्डलाइफ और कमर्शियल फोटोग्राफी करते हैं। Priyanka Gandhi ने अपने बेटे को इस काम के लिए हमेशा प्रेरित किया है। रेहान के नाना और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी फोटोग्राफी के शौकीन थे। रेहान अब इसी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।

चोट के बाद भी नहीं छोड़ा जुनून

रेहान ने अपने पैशन के लिए काफी मेहनत की है। साल 2017 में एक स्कूल क्रिकेट मैच के दौरान उनकी आंख में गंभीर चोट लग गई थी। इसके बावजूद उन्होंने फोटोग्राफी नहीं छोड़ी। वह कई प्रदर्शनियों में अपना हुनर दिखा चुके हैं। साल 2021 में उन्होंने ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी पहली सोलो प्रदर्शनी लगाई थी। दिलचस्प बात यह है कि रेहान की मंगेतर अवीवा भी फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं। Priyanka Gandhi के बेटे की सगाई की खबर ने समर्थकों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें:  "कांग्रेस खत्म हो गई?" खड़गे ने 140वें स्थापना दिवस पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर सन्न रह जाएंगे विरोधी!
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News