25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे चुनावी राज्यों के ताबड़तोड़ दौरे, जानें कब-कहां है अगला दौरा, यहां देखें पूरी लिस्ट

Assembly Elections 2023: जैसे-जैसे चुनावों की तारीख करीब आ रही वैसे-वैसे बीजेपी (BJP) भी खुद को पूरी तरह तैयार कर रह है. सियासी सरर्गमी भी बढ़ने लगी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी तारीखों के ऐलान से पहले ही चुनावी राज्यों में तूफानी दौरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

पीएम मोदी इस महीने ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections) में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं किन-किन राज्यों में और कब-कब पीएम का दौरा होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने 25 सितंबर को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक विशाल रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. अब वह 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करने वाले हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह इसी दिन दोपहर 2:30 बजे बिलासपुर में जनसभा (PM Modi Speech In Bilaspur) को संबोधित करेंगे.

- विज्ञापन -

इन 2 तारीखों को होगा PM मोदी का तेलंगाना दौरा

सूत्रों के मुताबिक, आगामी 1 अक्टूबर को पीएम मोदी तेलंगाना दौरे पर होंगे. यहां वह महबूबनगर में एक विशाल रैली को संबोध‍ित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 3 अक्‍टूबर को भी तेलंगाना (PM Modi Telangana Visit) के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 3 अक्टूबर को निजामाबाद में सभा को संबोध‍ित करेंगे.

इन राज्यों में इस साल होने हैं विधानसभा चुनावों

इसके अलावा 2 और 5 अक्टूबर को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वहां कई जनसभाओं व रैल‍ियों को संबोध‍ित करेंगे. दरअसल, इस साल के आख‍िर में छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और म‍िजोरम में व‍िधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल यानी 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों में जीत हासिल करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -