शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: 95,986 लाभार्थियों का सर्वे पूरा, जानें कब मिलेगा आवास

Share

Uttar Pradesh News: ग्रामीण विकास अभिकरण विभाग (DRDA) ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के दूसरे चरण में 95,986 लाभार्थियों का सर्वे पूरा कर लिया है। अब तक 46,581 सर्वे को अंतिम रूप दिया जा चुका है, जबकि 49,405 सर्वे का सत्यापन किया जा रहा है।

सत्यापन प्रक्रिया तेज गति से जारी

362 कर्मचारियों की विशेष टीम ने मात्र एक महीने में ही 41,504 सर्वे का सत्यापन पूरा कर लिया है। योजना के तहत लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: भभुआ में बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार में हंगामा, युवाओं ने घेरकर किए सवाल; देखें वायरल वीडियो

जिलेवार सत्यापन की स्थिति

सत्यापन प्रक्रिया में खीरों ब्लॉक में 4,707, ऊंचाहार में 2,160, बछरावां में 1,712, महाराजगंज में 3,489 और शिवगढ़ में 870 सर्वे पूरे हो चुके हैं। इसी तरह हरचंदपुर, राही, रोहनिया समेत कुल 18 ब्लॉकों में सत्यापन कार्य पूरा किया गया है।

डीआरडीए के परियोजना निदेशक सतीश चंद्र मिश्र ने बताया कि शेष सर्वे का सत्यापन भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। योजना के पहले चरण में 81,000 लाभार्थियों को आवास लाभ दिया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  चीन: कुनलुन पर्वत में मिला 1000 टन से अधिक सोने का विशाल भंडार

लाभार्थियों का चयन सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया जा रहा है। सभी आवेदनों की ऑनलाइन जांच की जा रही है ताकि केवल योग्य उम्मीदवारों को ही लाभ मिल सके। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News