शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

प्रभसिमरन सिंह की ऑल-टाइम आईपीएल XI: कोहली-धोनी तो हैं, पर रोहित-रैना नदारद

Share

Punjab News: पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने अपनी ऑल-टाइम आईपीएल टीम चुनी है। उनकी पसंद ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया। उन्होंने रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों को टीम में शामिल नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग को ओपनर चुना।

धाकड़ ओपनिंग जोड़ी का चुनाव

प्रभसिमरन सिंह ने क्रिकट्रैकर को बताया कि वह गेल और सहवाग को साथ में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। गेल ने 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था। सहवाग ने भी 2014 और 2015 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। यह जोड़ी अपने विस्फोटक स्टाइल के लिए जानी जाती है।

मिडिल ऑर्डर में भारी भरकम नाम

उन्होंने टीम के नंबर तीन पर विराट कोहली को चुना। कोहली ने हाल ही में आईपीएल 2025 का खिताब जीता है। नंबर चार पर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्थान दिया गया। नंबर पांच की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के लेजेंड एबी डीविलियर्स को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:  एशिया कप 2025: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में दर्ज की एंट्री, अभिषेक शर्मा बने मैन ऑफ द मैच

ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर की भूमिका

प्रभसिमरन ने टीम में दो शक्तिशाली ऑलराउंडर्स को शामिल किया। इनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड शामिल हैं। विकेटकीपर की भूमेदारी एमएस धोनी को दी गई है। धोनी ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।

धोनी को मिली कप्तानी की कमान

44 वर्षीय धोनी को टीम का कप्तान भी बनाया गया है। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को टीम के लिए अहम माना गया है। आईपीएल 2025 में उन्होंने 135.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे। वह किसी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

गेंदबाजी पर भरोसा

गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। बुमराह ने आईपीएल में 145 मैचों में 183 विकेट लिए हैं। उनके साथ श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया गया है। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिद खान: अफगानिस्तान के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

चहल हैं एकमात्र स्पिनर

प्रभसिमरन सिंह ने युजवेंद्र चहल को टीम का एकमात्र स्पिनर चुना है। चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 174 मैचों में 221 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल की गेंदबाजी मिडिल ओवरों में किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती बन सकती है।

चौंकाने वाले छूटे हुए नाम

इस टीम में रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे बड़े नामों को जगह नहीं मिली है। इससे कई प्रशंसक हैरान हैं। प्रभसिमरन ने अपनी पसंद के पीछे कीवर्ड्स की कोई specific वजह नहीं बताई। उनकी यह टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में बेहद मजबूत दिखाई देती है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News