Solan Crime News: बुधवार छह सितंबर को सुबह कुछ लोग शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार निवासी अर्की की दुकान पर आए और उसके पास कार्यरत मस्त राम को बताया कि वह खुफिया पुलिस विभाग से आए हैं। उन्होंने दुकान में पड़ी नकदी को अपने कब्जे में ले लिया । उसके बाद मस्त राम से सुरेन्द्र कुमार को फोन करवाया और जल्दी दुकान आने को कहा।
सुरेन्द्र कुमार जैसे ही दुकान पर पहुंचा तो उन तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट की। उसके बाद उनके एक अन्य साथी की काले रंग की गाड़ी वहां पर आई। इन चार व्यक्तियों ने इन दोनों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और कांगरी धार ले गए। वहां जाकर उक्त लोगों ने सुरेन्द्र कुमार से अधिक पैसे की मांग की और कहा की अगर पैसा नहीं दिया तो जान से मार देंगे।
सुरेन्द्र ने दोस्तों से उधार लेकर दिए पैसे
आरोपित ने सुरेन्द्र को अगले दिन फिर फोन किया और पूछा कि पैसे का इंतजाम हुआ कि नहीं। फोन आने के बाद सुरेन्द्र ने घबराते हुए अपने दोस्तों को फोन किया और उनको अपने पास बुलाया और उनसे थोड़े-थोड़े पैसे उधार लेकर सात सितंबर को उनको उनकी मांग के अनुसार पैसे एक लाख रुपये दिए। आरोपित ने धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे झूठे केस में फंसा देंगे।
वारदात में एक आरोपित नाबालिग
जांच में पता चला की घटना में चार आरोपित संलिप्त हैं, जिनमें से एक जुवेनाइल है। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया गया और जुवेनाइल को सुपुर्द किया गया।