26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

Polo GTI 25 हुआ लॉन्च, आइए जानें फॉक्सवैगन के स्पेशल एडिशन की क्या कीमत?

Click to Open

Published on:

Polo GTI 25: जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपना स्पेशल एडिशन Polo GTI 25 लॉन्च किया है। दरअसल, कंपनी के मॉडल पोलो जीटीआई को 25 साल पूरे हो गए हैं। जिसके चलते कंपनी ने ये स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है।

Click to Open

1 जून से शुरू होगी बुकिंग

पोलो जीटीआई 25 की बुकिंग 1 जून 2023 से शुरू होगी। कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर इस कार को बुक कर सकते हैं। फिलहाल कंपनी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 31 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी।

बिक्री के लिए केवल 2500 यूनिट्स

कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 204 bhp की पावर जेनरेट करता है। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार में 7 स्‍पीड DSG गियरबॉक्स दिया गया है। फिलहाल कंपनी अपनी इस नई कार के केवल 2500 यूनिट्स ही बिक्री करेगी।

एनिवर्सरी एडिशन का बैच

इस पर 25 साल लिखा हुआ होगा। कार पर एनिवर्सरी एडिशन का बैच मिलेगा। कंपनी की यह हैचबैक कार है, स्पेशल एडिशन में कार को स्पोर्ट्स लुक देने का प्रयास किया गया है। पहली बार यह कार साल 1998 में आई थी। कार में एलईडी हैडलैंप, स्पॉइलर, एलईडी टले लैंप, डीआरएल और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open