9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

ब्रिटेन में फिर सियासी संकट, लिज़ ट्रस की कुर्सी खतरे में

RIGHT NEWS INDIA: ब्रिटेन में सियासी संकट एक बार फिर से देखने को मिल रहा है। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी खतरे (Joe Biden on UK Politics crisis) में नजर आ रही है।

लिज ट्रस को सत्ता में आए एक महीने भी नहीं हुआ है। लिस ट्रस की सत्ता से बेदखली की सबसे बड़ी वजह जनता से किये गए हर वादे से पलटना होगा। इसमें सबसे ज्यादा मुश्किल उनके लिए टैक्स कटौती वाला फैसला है। इसे लेकर लिज ट्रस ने जो फैसला लिया उसे अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden on UK Politics crisis) भी गलत ठहरा रहा हैं। बाइडेन ने कहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस (Joe Biden on UK Politics crisis) का विवादास्पद टैक्स कटौती कार्यक्रम एक गलती है।

जो बाइडन बोले हमारी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है
ब्रिटेन में सियासी संकट पर बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लिज ट्रस की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं अकेला नहीं हूं जिसने सोचा कि यह एक गलती थी। मैं इस नीति से असहमत था, लेकिन इस पर ग्रेट ब्रिटेन को निर्णय लेना है, मुझे नहीं। इसके आगे यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बारे में चिंतित हैं, बाइडेन ने कहा कि वह चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था आतंरिक रुप से काफी में मजबूत है, मुद्रास्फीति दुनिया भर में है। यह अमेरिका की तुलना में हर जगह खराब है। आर्थिक विकास दर की कमी और ठोस नीतियों की कमी अन्य देशों की समस्या है, हमारी नहीं।

लिज ट्रस को जल्द किया जाएगा बेदखल
बता दें कि, शुक्रवार को क्वासी क्वार्टेंग ने ब्रिटेन के राजकोष के चांसलर के पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि उन्हें ट्रस द्वारा बड़े निगमों के लिए एक विवादास्पद टैक्स कटौती योजना के कारण निकाल दिया गया था। इस योजना पर बाजारों और आम जनता दोनों से नकारात्मक प्रतक्रिया देना शुरु कर दिया था। नियुक्ति के बमुश्किल तीन सप्ताह बाद क्वार्टेंग को उनके पद से मुक्त किया गया है और अब उनकी जगह जेरेमी हंट को ले लिया गया है। इसके साथ ही अब ब्रिटेन के टोरी सांसदों ने संसदीय दल के भीतर सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार ऋषि सुनक के विकल्प पर विचार करना शुरू कर दिया है जो अपने सहयोगियों में सबसे आगे थे। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही लिज ट्रस को सत्ता से बेदखल किया जाएगा और ऋषि सुनक के हाथों में देश की कमान सौंपी जाएगी।

फेल हो गई लिज ट्रस
देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुन कर आई लिज ट्रस जनता के इराधों पर खरा नहीं उतर सकी। उनकी लोकप्रियता को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन से भी नीचे चली गई है। ट्रस सरकार की अब वापस ली जा चुकी टैक्स कटौती की नीति प्रधानमंत्री की छवि के लिए बेहद हानिकारक साबित हुई। जिसके चलते उनकी उनकी लोकप्रियता दस फीसदी गिर गई। अब स्थिति यह है कि 63 फीसदी से अधिक लोग ट्रस के काम से असंतुष्ट हैं, जबकि संतुष्ट लोगों की संख्या सिर्फ 16 फीसदी रह गई है। इसका कुल अर्थ यह हुआ कि उनकी लोकप्रियता -47 हो गई है। ऐसे में अब ब्रिटेन की सत्ता में ऋषि सुनक को बैठाने की तैयारी चल रही है।

Latest news
Related news