Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। हालिया गोलीकांड के बाद एसपी अमित यादव ने स्वां नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन रोकने में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने दो बीट कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। विभाग ने खनन माफिया के चार ट्रैक्टर और ट्रॉलियां भी जब्त की हैं।
रामपुर गांव में तड़के छापा
एसपी अमित यादव की अगुवाई में टीम ने शनिवार सुबह रामपुर गांव में दबिश दी। स्वां नदी में अवैध खनन का खेल चल रहा था। मौके से चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गई हैं। वाहनों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। खनन रोकने के लिए विशेष टीम तैनात थी। इसके बावजूद वहां गतिविधियां जारी थीं। जांच में तैनात कांस्टेबलों की लापरवाही सामने आई है।
देर रात बार पर भी कार्रवाई
मैहतपुर इलाके में भी नियमों के उल्लंघन पर एक्शन लिया गया है। पुलिस को खबर मिली थी कि एक बार में देर रात तक शराब परोसी जा रही है। टीम ने आरटीओ बैरियर के पास रूपसी होटल में छापा मारा। वहां ऊपरी मंजिल पर लोग शराब पीते मिले।
होटल मालिक पर केस दर्ज
जांच में शिकायत सही पाई गई। होटल मालिक संदीप ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वह बसदेहड़ा का रहने वाला है। उस पर जिलाधीश के आदेशों को न मानने का आरोप है। प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
