शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पुलिस: बिलासपुर में शर्मनाक घटना, कोच ने थिएटर में नाबालिग खिलाड़ी से की छेड़छाड़; पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में खेल जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक क्रिकेट कोच ने अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ छेड़छाड़ की है। पीड़िता मंडी जिले की रहने वाली है और बिलासपुर में कोचिंग ले रही थी। पुलिस ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की।

थिएटर में ले जाकर की गंदी हरकत

जानकारी के मुताबिक यह घटना 27 नवंबर की है। कोच ने नाबालिग खिलाड़ी को फोन करके मुख्य बाजार बुलाया था। वह उसे शहर के एक सिनेमा हॉल में ले गया। फिल्म शुरू होने के बाद हॉल में सिर्फ वे दोनों ही थे। इसी दौरान कोच ने बच्ची का हाथ पकड़ लिया। उसने जबरदस्ती नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की। बच्ची बुरी तरह डर गई और वहां विरोध नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ें:  मनरेगा: हिमाचल में केवल 1.25% परिवारों को मिला 100 दिन का रोजगार, विकास कार्य ढीले

मां ने बीच सड़क पर पीटा

पीड़िता जब अपने पीजी लौटी तो वह काफी घबराई हुई थी। पीजी संचालिका के पूछने पर उसने रोते हुए सारी बात बता दी। खबर मिलते ही परिजन शनिवार को बिलासपुर पहुंच गए। आरोपी कोच को सामने देखकर लड़की की मां का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कोच की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद परिवार सीधे महिला थाने पहुंचा।

जांच में जुटी टीम

शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस टीम घटना से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ कड़े कानून के तहत मामला दर्ज हुआ है। विभाग कानूनी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री सुक्खू: राहुल गांधी द्वारा उजागर वोट चोरी पर चुनाव आयोग से मांगा जवाब
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News