Lahual Spiti News: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिला स्थित बारालाचा ला में हिमपात के कारण फंसे पर्यटकों सहित करीब 110 लोगों को 15 घंटे के लंबे बचाव अभियान के बाद सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लाहौल स्पीति पुलिस ने बताया कि 34 वाहनों में यात्रा कर रहीं 48 महिलाओं और सात बच्चों सहित कई लोग बृहस्पतिवार को हिमपात होने से बारालाचा ला में एक सड़क पर फिसलन हो जाने और लेह जा रहे एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण वहां फंस गए।
एक बयान में कहा गया है कि जटिल स्थलाकृति और ठंड के मौसम के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और लाहौल स्पीति पुलिस के बचाव दलों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में उन्हें लगभग 15 घंटे लग गए।
बयान में कहा गया है कि इन लोगों को करीब 15 किलोमीटर दूर जिंग जिंग बार ले जाया गया, जहां बीआरओ ने उन्हें ठहराने की व्यवस्था की है।