29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

मंडी के चौहरघाटी में पुलिस ने बरामद किए अफीम के 571955 अफीम के पौधे, मामला दर्ज

Click to Open

Published on:

Mandi News: चौहारघाटी में फिर से बड़े पैमाने पर अफीम की खेती हो रही है। पिछले कुछ समय में पुलिस यहां कई मामले ऐसे पकड़ चुकी है। इसी महीने में पुलिस को चौहारघाटी में विभिन्न जगहों पर अफीम के लाखों पौधे मिले हैं।

Click to Open

वहीं ताजा मामले में अब उपमंडल के थाना पद्धर कार्यालय के एचसी अजय एवं एचसी अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पद्धर की एक पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर चौहारघाटी के गोराला मुहाल दुगान में 7 बीघे से अधिक जमीन पर अवैध रूप से अफीम की खेती जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो सात बीघा भूमि पर अफीम के पौधे लहलहा रहे थे। उगाए गए पौधों की संख्या 572955 है। तारसवांन गांव के पास सैंपलिंग के बाद बाकी पौधों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open