शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पुलिस: मां केले लेने उतरी, बच्चा लेकर 15 KM दूर निकली कैब, फिल्मी अंदाज में हुआ रेस्क्यू

Share

Haryana News: पंचकूला के पिंजौर में शनिवार को एक सांसें थाम देने वाली घटना हुई। यहां एक कैब ड्राइवर अनजाने में दो साल के बच्चे को लेकर चला गया। मां गाड़ी से नीचे केले खरीदने उतरी थी, तभी ड्राइवर आगे बढ़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। टीम ने 15 किलोमीटर तक पीछा करके कैब को रोका। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बरामद कर मां से मिलवा दिया है।

केले खरीदने के लिए रुकी थी गाड़ी

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने मामले का ब्यौरा दिया। महिला ने देहरादून से हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ जाने के लिए कैब बुक की थी। सुबह पिंजौर पहुंचने पर महिला ने फल खरीदने का फैसला किया। उसने बच्चे को मोबाइल दिया और गाड़ी से उतर गई। इसी दौरान ड्राइवर भी सामान लेने नीचे उतरा। वापस आते ही ड्राइवर ने पीछे देखे बिना कार स्टार्ट की और नालागढ़ की तरफ चल दिया।

यह भी पढ़ें:  बाबरी मस्जिद: टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर पर कैलाश विजयवर्गीय बयान, कहा, उनको मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं

पुलिस ने फोन के जरिए की लोकेशन ट्रैक

कैब न पाकर महिला के होश उड़ गए। उसने सुबह 10:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। ईआरवी 526 टीम के इंचार्ज रिषी कुमार ने तुरंत वाहन का पीछा शुरू किया। पुलिस ने बच्चे के पास मौजूद मोबाइल पर कॉल किया। बच्चे ने फोन उठाया, जिसके बाद टीम ने ड्राइवर से बात की। ड्राइवर ने बताया कि उसे बच्चे के पीछे होने का पता नहीं था।

ड्राइवर की मंशा संदिग्ध नहीं मिली

पुलिस के निर्देश पर ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी। सब इंस्पेक्टर रोशनलाल ने बताया कि जांच में ड्राइवर की कोई गलत मंशा सामने नहीं आई है। यह महज एक मानवीय भूल थी। पुलिस ने बच्चे को सकुशल उसकी मां के हवाले कर दिया। अपने जिगर के टुकड़े को सही सलामत देख मां की जान में जान आई।

यह भी पढ़ें:  बिहार न्यूज़: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की छुट्टियों पर लगा ग्रहण, अब लेनी होगी परमिशन
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News